Elephant inside ball – फोटो बनाये

allinball

उपरोक्त फोटो बनाने के लिए निम्न चरणों को अपनाए

1. तीनो फोटो को Open करे.

2. हाथ वाले फोटो में रास्ते वाले फोटो को Move tool का उपयोग कर ले जाये. जिसके लिए Left Click कर Drag & Drop करे.

3. रास्ते वाले फोटो का Opacity कम कर बॉल ऊपर adjust करे.

4. Alt Key दबाकर Add Mask Layer पर क्लिक करे.

5. अब रास्ते वाले फोटो छुप जायेगा.

6. Magnetic Lasso Tool का उपयोग कर बॉल को सेलेक्ट करे.

7. Select Menu पर click कर Modify तब Contract option को सेलेक्ट कर, 2 pixels value डाल कर Ok पर क्लिक करे.

8. अब Foreground Color को White रखते हुए Brush Tool को select कर, बॉल पर रगड़े.

9. रास्ते वाले फोटो दिखने लगेगा, उसकी Opacity 40% करे.

10. हाथ वाले फोटो में हाथी वाला फोटो को Move tool का उपयोग कर ले जाये. जिसके लिए Left Click कर Drag & Drop करे.

11. अब हाथी को रास्ते पर adjust करे तथा इसकी Opacity 60% करे.

12. अब आपका फोटो तैयार हो गया.

Leave a Comment