12 तरीके से Part time मे online पैसा बनाये (12 ways to make money online as part time)

कहा जाता है कि “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है”। आज कोरोना वायरस जैसे महामारी ने लोगों को यह अच्छी तरह समझा दिया है कि यदि आप एक नौकरी या व्यवसाय पर आश्रित है तो आप किसी भी दिन रोड पर आ सकते हैं। आज लोग भली-भांति समझ रहे हैं कि यदि नौकरी कर रहे हैं या कोई व्यवसाय कर रहे हैं उस स्थिति में भी कुछ ना कुछ पार्ट टाइम ऑनलाइन काम कर पैसा बनाने की जरूरत है। 

12waystoMakeMoney
12 Ways to Make Money Online Part Time

यहां हम पार्ट टाइम में ऑनलाइन पैसे बनाने की बात करेंगे क्योंकि आज अधिकांश व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गया है। इस महामारी में, यह भी देखा गया कि ऑनलाइन व्यवसाय बखूबी विस्तार होती रही, जबकि ऑफलाइन वाले बहुत सारे व्यवसाय बंद हो गए। इस स्थिति को समझते हुए यह कहना मुश्किल नहीं होगा कि यदि हम कुछ भी कर रहे हो उसके साथ ऑनलाइन पैसा बनाने की स्थिति में आना समझदारी का काम होगा।

इस विपरीत परिस्थिति में बहुत से लोगों ने घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के जरीर को समझने का प्रयास किया तथा कुछ लोगों ने शुरू भी किया। चुकी आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व में लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के होड़ में लगे हुए भी है क्योंकि यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाने के जानकार हो जाते हैं तो आप घर बैठे विदेश से भी पैसे कमा सकते हैं।

फिर क्या आप भी चाहते हैं ऑनलाइन पैसा बनाना वह भी पार्ट टाइम में? फिर आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि हम यहां 12 तरीके की बात करेंगे जो ऑनलाइन पैसा बनाने के बेहतरीन माध्यम है:-

1. ब्लॉगिंग करें (Do Blogging)

आज ऑनलाइन पैसा कमाने के मामले में ब्लॉगिंग एक बहुत ही विख्यात माध्यम बन चुका है। क्योंकि इस काम को करने के लिए फ्री माध्यम भी उपलब्ध है। आप अपने ज्ञान के हिसाब से जिस विषय में जानकारी अच्छी हो उससे संबंधित ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। हालांकि एक प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करने के लिए कुछ पैसे लगाकर डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ता है।

आज ब्लॉगिंग से बहुत सारे लोगों द्वारा पैसा बनाया जा रहा है। यदि आपका ब्लॉग बढ़िया चल जाता है तो आप विभिन्न तरह के आय का स्रोत बना सकते हैं वह भी सिर्फ आपके ब्लॉग के माध्यम से जैसे ऐडस , एफिलिएट, प्रोडक्ट रिव्यू इत्यादि।

आज बहुत से ऐसे ब्लागर हैं जो आज ब्लॉगिंग के माध्यम से लाखों रुपए महीने के कमा रहे। इसमें कुछ फुल टाइम तथा बहुत लोग पार्ट टाइम कर पैसे बना रहे हैं।

2. एफिलिएट मार्केटिंग करें (Do Affiliate Marketing)

ऑनलाइन पैसे बनाने की बात हो तो एफिलिएट मार्केटिंग उन लोगों के लिए आवश्यक हो जाता है जो व्यक्ति परिश्रमी हैं तथा बड़ी आय बनाना चाहते है। करोना वायरस जैसे विपरीत परिस्थिति में लोग घर से बाहर कम से कम निकलना चाह रहे हैं, उस स्थिति में Online Shoping का व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है। इस स्थिति में ऑनलाइन उत्पाद को प्रमोट करने के लिए विभिन्न अमेज़न, फ्लिपकार्ट, क्लीकबैंक इत्यादि जैसे ई-कॉमर्स कंपनियां प्रमोट करने वाले लोगों को एक इनकम के रूप में पैसा भुगतान करती है। आज विभिन्न डिजिटल उत्पाद भी एफिलिएट के माध्यम से बहुत ही तेजी से लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप एक वेबसाइट या ब्लॉग या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सकते हैं।

जब आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति उत्पाद को खरीदता है, तो उस पर उस कंपनी के द्वारा 2% से लेकर 20% तक भुगतान की जाती है। यदि डिजिटल उत्पाद की बात करें तो 50% से 60% तक भी एफिलिएट इनकम भुगतान किया जाता है।

3. फ्री लैंसिंग करें (Make Money as Freelancer)
यदि आप किसी कंपनी या व्यक्ति विशेष के कार्य को अपने घर से पूरा कर पैसा बनाना चाहते हैं तो फ्री लेंसिंग सबसे बेहतर विकल्प है। क्योंकि आप यहां नौकरी नहीं करते हैं बल्कि आप कार्य का ठीका यानि जिम्मेवारी लेते हैं जो एक निश्चित पैसे में करके देना होता है।

फ्री लैंसिंग की बात करें तो ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग के बाद ऑनलाइन पैसा बनाने की तीसरा सबसे लोकप्रिय तरीका है। आज विभिन्न तरह के लोकप्रिय वेबसाइट हैं जैसे Fiverr, Upwork, Freelancer.com, Guru इत्यादि, जो लोगों को एक प्लेटफार्म देती है जहां लोग अपने स्किल के अनुसार विभिन्न कार्य जैसे डाटा एंट्री(Data Entry), Content Writing, Web Designing, Graphic Designing, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि जैसे कार्य को कर पैसा बना सकते हैं। आज बहुत से ऐसे फ्रीलांसर हैं जो घर से कार्य कर लाखों रुपए महीने के बना रहे हैं।

4. यूट्यूबर बने (Become YouTuber)
आज वीडियो मार्केटिंग की प्रसिद्धि को देखते हुए, यूट्यूब ऑनलाइन पैसा बनाने का बेहतरीन माध्यम बन चुका है। किसी भी विषय पर आधारित अपने जानकारी के अनुसार वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर एक निर्धारित सब्सक्राइबर तथा व्यू होने के उपरांत पैसा बना सकते हैं। यूट्यूब वीडियो के माध्यम से भी विभिन्न तरह से पैसा बनाने का मौका मिलता है। जब आप यूट्यूब पर अच्छी-खासी सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं तो आप किसी उत्पाद को रिव्यु कर भी पैसा बनाने लगते है।

5. ऑनलाइन सर्वे करे (Online Survey)

आज इंटरनेट पर विभिन्न तरह के ऑनलाइन सर्वे कराने वाली वेबसाइट मौजूद है, जो विभिन्न कंपनियों के बारे में जानकारी हासिल करने तथा लोगों के राय जानने के बारे में सर्वे कराती है। यह सर्वे कंपनी की आवश्यकता के आधार पर छोटे सर्वे को पूरा करने में 5 मिनट से 30 मिनट तक समय लग सकते हैं। इस सर्वे के माध्यम से कुछ प्रश्न दिए जाते हैं जिसमें आपको बस अपने पसंद का उत्तर चयन कर सबमिट करना होता है यानी कि आपको कुछ लिखने की भी जरूरत नहीं होती होती है। 
सर्वे की लंबाई, लगाए गए समय, आपकी प्रोफाइल तथा आपके देश के आधार पर $1 से $20 तक भुगतान होती है। ऑनलाइन सर्वे के लिए कुछ अच्छी वेबसाइटस है जैसे Swagbucks, PaidViewPoint, Indiaspeaks, OpinionBureau इत्यादि।

6. ऑनलाइन फोटो बेचे(Make money online by selling your photos )
यदि आप फोटोग्राफर हैं या आपको फोटो लेना बेहद पसंद है तो पार्ट टाइम या फुल टाइम में आप अपनी इच्छा अनुसार अपने मोबाइल या कैमरा से फोटो खींचकर उसे ऑनलाइन बेचकर पैसा बनाया जा सकता है।

Getty Images, Shutterstock, iStock, Adobe Stock, PhotoDune इत्यादि वेबसाइटों के माध्यम से फोटो को बेचा तथा खरीदा जा सकता है। जब आप फोटो को इन वेबसाइटों पर अपलोड करते हैं तो बहुत से लोग जिन्हें उन फोटो की जरूरत होती है। अपनी वेबसाइट या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए वह वहां से खरीदते हैं और उनके द्वारा खरीदे गए फ़ोटो पर 20% से 40% तक आपको मिल जाता है। 

सबसे मजेदार बात यह है कि आपकी एक ही फोटो अनगिनत बार बिक सकती है और आप एक ही फोटो से असीमित आय कर सकते हैं। क्योंकि वेबसाइट पर जो फोटो दिखती है वह डिजिटल फॉर्म में होता है जिसे खरीदने वाला डाउनलोड करता है। तो आप अपना कैमरा या मोबाइल उठाइए और अपने इच्छा के अनुसार फोटो लेना और उसे बेच कर पैसा कमाना शुरू करें।

7. E-Book बेचे (Make money online by selling your E-Books)
जिन लोगों को लिखना पसंद है यानी कि वह कुछ कहानी, कविता, उपन्यास या कोई अन्य जानकारी लिखना चाहते हैं तो उसे आप विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल रूप में बेच सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपने विचार या ज्ञान को एक फाइल के रूप में सेव करना होता है, जिसे आप अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से दे सकते हैं।

फोटो की तरह ही आपका E-Book भी एक बार अपलोड करने के बाद अनेकों बार बेचा जा सकता है, जिसे असीमित आय बनाया जा सकता है। लिखने से पहले यह जान लेना बेहद जरूरी का विषय है कि आप किस विषय में लिखने के इच्छुक हैं तथा अच्छी जानकारी रखते हैं तभी आपकी बिकेगी। ई बुक बेचने के लिए यहां आपको खुद ही उसका मूल्य निर्धारित करना होता है, जिसका कुछ परसेंट बेचवाने वाले बेसाइड के द्वारा ले लिया जाता है।

प्रसिद्ध ऑनलाइन E-Books बेचने के वेबसाइटों में से Amazon KDP, Apple’s iBooks Author, Kobo Writing Life, Smashwords, Draft2Digital, Blurb, Lulu इत्यादि जैसे को अपनाया जा सकता है। यदि आपका कोई अपना वेबसाइट या ब्लॉग साइट हो तो Instamojo, RozerPay इत्यादि के माध्यम से भी बेचा जा सकता है। यदि आपके पास अपना वेबसाइट या ब्लॉग नहीं हो तो आप सीधे Instamojo जैसे पेमेंट गेटवे के माध्यम से भी बेच सकते हैं।

8. ऑनलाइन ट्रेनिंग या परामर्श देकर पैसा बनाये(Online Training & Consultancy)

आज के इस दौर में ऑनलाइन ट्रेनिंग और कंसलटेंसी का मांग बहुत जोरों से चल रही है। इस स्थिति में आप भी अपने ज्ञान के अनुसार ऑनलाइन ट्रेनिंग या कंसल्टेंसी देकर पैसा बना सकते हैं। आज तो विभिन्न प्रकार के ऐप और वेबसाइट उपलब्ध है, जो ऑनलाइन ट्रेनिंग या कंसल्टेंसी देने का सुविधा प्रदान करता है। यदि आप शिक्षक या किसी भी विषय के जानकार हैं तो आप उस जानकारी को लोगों के साथ साझा कर भी ऑनलाइन पैसा बनाया जा सकता है।

9. ऑनलाइन पढ़ा कर पैसा बनाये (Online Tutor)

आज कोरोना वायरस जैसे विश्वव्यापी महामारी के बीच लोगों को अपने घर में रहकर ही कुछ करने की मजबूरी आन पड़ी है। इस स्थिति में अब लोग घर से ही पढ़ना तथा पढ़ाना ज्यादा उचित समझ रहे हैं। इस स्थिति में आज विभिन्न वेबसाइट जैसे अनअकैडमी, उडमी इत्यादि के माध्यम से अनेकों लोग अपने घर से पढ़ा कर पैसा बना रहे हैं। तो इस स्थिति में आप भी यदि शिक्षक है या किसी विषय के जानकार हैं जो आप किसी भी किसी को पढ़ा सकते हैं तो आप इन वेबसाइटों का उपयोग कर पैसा बना सकते हैं।

10. कैप्त्चा सॉल्वर बने (Captcha Solver)
 
यदि आपके पास दिन में समय बचता है तो यह एक बहुत ही बेहतरीन जरिया है कुछ पैसा बनाने की। कैप्चा सॉल्वर में विशेष रुप से कुछ टेक्स्ट को टाइप करना रहता है यानी कि यह विशेष रूप से टेक्स्ट टाइप करने का कार्य है जो एक विशेष सॉफ्टवेयर या वेबसाइट पर करना होता है। इस काम को कर आप  $35 से $40 तक प्रति 1000 कैप्त्चा सोल्व करने पर भुगतान किया जाता है। कैप्चा एंट्री का कार्य कराने वाले कुछ मुख्य वेबसाइट में से है 2CaptchaCaptcha2Cash, ProTypers इत्यादि।
11. डोमेन की खरीद -बिक्री (Domain Trader)
डोमेन की खरीद बिक्री को Domain Trading कहा जाता है। इसमें लोग पहले पैसा लगाकर एक बढ़िया Keywoard यानी प्रीमियम डोमेन की खरीदारी करते हैं। उसके बाद डोमेन की खरीद बिक्री करने वाली वेबसाइट के माध्यम से बेच दिया जाता है। इसके लिए डोमेन नेम बुक करने से पहले रिसर्च कर प्रीमियम डोमेन को खरीदते हैं उसके बाद से Sedo या flippa जैसे वेबसाइटों के माध्यम से उसके मार्केटप्लेस में अपना डोमेन का एडवर्टाइज करते हैं। यदि जो लोग आपके इस डोमेन को खरीदने के इच्छुक होते हैं वे वहां से खरीद सकते हैं। डोमेन का पैसा आप खुद सेट कर सकते हैं जितना में की बेचना चाह रहे हो। इसके लिए सभी कार्य यानी डोमेन को बुक करना उसको प्रमोट करना तथा खरीद बेच करना सभी कार्य ऑनलाइन ही संपन्न होता है। इस प्रकार से यदि आपके पास पैसे हैं तो Premium Domain खरीद कर आसानी से घर बैठे पैसा बनाया जा सकता है।
12. वेबसाइट की खरीद-बिक्री (Website Flipping)
डोमेन की खरीद बिक्री की तरह वेबसाइट का भी खरीद बिक्री किया जाता है जिसे Website Flipping भी कहते हैं। हालांकि इसमें Domain खरीदने के साथ एक बेहतर वेबसाइट भी बनानी पड़ती है। उसके बाद flippa जैसे वेबसाइट के माध्यम से उसे Promot तथा बेचा जाता है। इस काम को भी आप घर बैठे पार्ट टाइम में कुछ समय देखकर पैसे बनाया जा सकता है। हालांकि वेबसाइट बनाने की जानकारी आपके पास हो तो आपका अधिक आमदनी हो सकती है।

1 thought on “12 तरीके से Part time मे online पैसा बनाये (12 ways to make money online as part time)”

Leave a Comment