Office Button और Ribbon के बीच अंतर (What is the difference between Office button and ribbon?)

MS Word के 2003 के बाद के version जैसे 2007, 2010, 2013 इत्यादि में Menu तथा Options के System को हटा दिया गया और Tab तथा Ribbon को लाया गया ।

MS Word 2007 में MS Word Window के उपर तथा बाये साइड में गोल Button होता है, जिसे Office Button कहा जाता है। Office Button पर क्लिक करने पर New, Open, Save, Save As, Print इत्यादि जैसे Options मौजूद होते है जो पहले वाले version में File Menu में मौजूद होता था ।

ribbon
Difference between Office button and ribbon

जबकि tools के समूह को Ribbon कहा जाता है, जो Tab के अंतर्गत होता है, जैसे Home Tab के अंतर्गत Clipboard, Font, Pragraph, Styles तथा Editing Ribbon होता है, जो विभिन्न tools का समूह होता है जैसे Clipboard Ribbon में Paste, Copy, Cut तथा Format Painter tools मौजूद होता है ।

इस प्रकार से Office Button  में Options मौजूद होते है जबकि Ribbon में Tools मौजूद होते है ।

Leave a Comment