WhatsApp में एक बार में 5 से अधिक लोगो को message ऐसे करे

WhatsApp Broadcast List क्या है? – What is WhatsApp Broadcast List ?

broadcasts

WhatsApp आज सबसे विख्यात Instant Messaging App के रूप में जाना जा रहा है. इसके WhatsApp Group की सुविधा एक बेहतर विकल्प है अपनी message को एक अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए है. लेकिन कुछ लोग WhatsApp Group में लगातार अनचाहे message से परेशान रहते है. अभी WhatsApp में 5 से अधिक लोगो को एक बार में message नहीं भेज पा रहे है. इन दोनों समस्या का समाधान के रूप में WhatsApp ने Broadcast List की सुविधा जारी किया है .  अब Broadcast List की सहायता से आप एक बार में 256 लोगो को व्यक्तिगत रूप से message कर सकते है.
WhatsApp Broadcast List आपके मोबाइल में Saved Contacts की एक सूची होती है, जिसमे अधिकतम 256 लोगो को Add कर सकते है. हालांकि आप एक से अधिक Broadcast List बना सकते है. ये communication की Many to One के पद्धति पर कार्य करता है. मतलब आप अधिकतम 256 लोगो से एक साथ बातचीत कर सकते है. आपको लिस्ट में message भेजना होगा जो प्रत्येक Recipients को व्यक्तिगत रूप से प्राप्त होगा . यानि Recipients के Chat के रूप में message प्राप्त होगा जिससे उसे लगता है कि केवल उसे ही ये message भेजा गया है.
WhatsApp Broadcast List का उपयोग करने के लिए सभी Recipients के मोबाइल में आपके यानि Sender का WhatsApp Number Save होने चाहिए. तभी message प्राप्त हो सकता है. यदि Sender और Receiver दोनों के पास एक दुसरे का WhatsApp Number Save नहीं होगा, तो message नहीं पहुँच पायेगा.
Broadcast List कैसे बनाये? – How to create a Broadcast List ?
अब Broadcast List बनाने के लिए निम्नलिखित Steps के अनुसार करे :-
Step 1:
सबसे पहले WhatsApp को Open करे तथा Triple Dots () पर टैप कर New broadcast पर टैप करे.
BroadcastListBroadcastList created

Step 2:
अब आपके मोबाइल में Saved Contacts Open होगा. इनमे से जिसे Broadcast List में शामिल करना चाहते है तो उसके नाम या नम्बर के उपर टैप करके उसे select करे. जैसे – जैसे आप select करते जायेंगे वैसे-वैसे selected नाम पर टीक लगते जायेगा तथा उपर में संग्रहित होता जायेगा. यहाँ आप अधिकतम 256 लोगो को Select कर सकते है. अब हरे गोले में टिक पर टैप करे.
BroadcastList select

Step 3:
हरे गोले में टीक पर टैप करते ही Broadcast List बन जायेगा. और open हो जायेगा जिसका नाम 5 Recipients (यदि 5 लोगो को select किये होंगे ) तथा उसके अंदर “You created a broadcast list with 5 recipients” दिखेगा.
Broadcast List का नाम कैसे बदले? – How to change the name of Broadcast List?
ऐसे तो आपके द्वारा select किये गये recipients की संख्या वाला नाम आपके Broadcast list का नाम होता है. यदि आप इसे बदला चाहते है तो निम्न Steps को अपनाये :-
Step 1:
Broadcast List को open करे.
Step 2:
Broadcast List के नाम के उपर टैप करे या Triple Dots () पर टैप कर Broadcast list info पर टैप करे.
BroadcastList info

Step 3:
अब Broadcast list info open हो जायेगा. यहाँ पर Pencil icon पर टैप करे.
BroadcastList rename

Step 4:
अब आपके नाम type करने हेतु keypad खुल जायेगा तो Broadcast List का नाम type कर OK पर क्लिक करे.   
Broadcast List में नये नाम कैसे जोड़े ? – How to add new recipients in Broadcast List?
यदि आप Broadcast List बना लिये है और नया नाम जोड़ना चाहते है तो निम्न Steps को अपनाये :-
Step 1:
Broadcast List को open करे.
Step 2:
Broadcast List के नाम के उपर टैप करे या Triple Dots () पर टैप कर Broadcast list info पर टैप करे.
Step 3:
अब Edit recipients या +Contact icon पर टैप करे.
BroadcastList edit

Step 4:
अब आपके मोबाइल में Saved Contacts Open होगा. इनमे से जिसे Broadcast List में जोड़ना चाहते है, उसके नाम या नम्बर के उपर टैप कर उसे select करे.
Step 5:
अब हरे गोले में टिक पर टैप करे. और selected recipients जुड़ जायेगा.
Broadcast List से नाम को कैसे हटाये ? – How to remove recipients from Broadcast List?
यदि आप Broadcast List बना लिये है और उसमें से किसी recipient को हटाना चाहते है तो निम्न Steps को अपनाये :-
Step 1:
Broadcast List को open करे.
Step 2:
Broadcast List के नाम के उपर टैप करे या Triple Dots () पर टैप कर Broadcast list info पर टैप करे.
Step 3:
अब Edit recipients या +Contact icon पर टैप करे.
Step 4:
अब आपके मोबाइल में Saved Contacts Open होगा. इनमे से जिसे Broadcast List से हटाना चाहते है, उसके नाम या नम्बर के उपर टैप करे. टैप करते ही उसपर से टिक हट जायेगा.
Step 5:
अब हरे गोले में टिक पर टैप करे. और unselected recipients हट जायेगा.
Broadcast list में message कैसे send करे? – How to send message in broadcast list?
Broadcast List में message भेजना बिल्कुल सामान्य चैट में message भेजना जैसा ही है.
Broadcast List को Open कीजिए तथा अपना message type कर send कर दीजिये . इस प्रकार Broadcast list के सभी recipients को message चला जायेगा.
Broadcast List कैसे हटाये ? – How to delete the Broadcast List ?
अब यदि आप चाहते है कि आपके द्वारा बनाये गये Broadcast list को delete करना चाहते है तो निम्न steps को अपनाये:-
Step 1:
सबसे पहले WhatsApp को Open करे.
Step 2:
Chat में अपने Broadcast List पर कुछ सेकेंड्स के लिए टैप कर सेलेक्ट करे.
Step 3:
उपर में delete icon दिखेगा . अब delete icon पर टैप करे.
Step 4:
अब“Delete “Broadcast_Name” broadcast list? Message के साथ Cancel तथा Delete Button खुल जायेगा. और  Delete Button पर टैब करे. Broadcast list delete हो जायेगा.
BroadcastList deletes

इस प्रकार इस tutorial लेख में सीखे Broadcast List क्या है तथा इसे बनाना और  Delete करना तथा Broadcast List में नाम जोड़ना तथा delete करना साथ ही Broadcast list का नाम बदलना. तो हमें उम्मीद है यह tutorial लेख पसंद जरुर आयेगा . comment कर बताये.

1 thought on “WhatsApp में एक बार में 5 से अधिक लोगो को message ऐसे करे”

  1. व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप की सभी विशेषताओं को प्राप्त करने के लिए मैंने इसे अपने लकी पैचर टूल से हैक कर लिया है। वैसे भी, इस तरह से अधिक ट्यूटोरियल साझा करें और लकी पैच के बारे में एक गाइड साझा करना न भूलें…

Leave a Comment