Microsoft Office में Quick Access Toolbar का उपयोग तथा सेटिंग

Quick Access Toolbar माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस बटन के बगल में स्थित है। यह एक अनुकूलन टूलबार है जो स्वतंत्र commands के सेट के साथ आता है। यह आपको सामान्य रूप से प्रयुक्त command जैसे कि Save, Undo, Redo, etc. त्वरित पहुंच प्रदान करता है।ये toolbar सभी Microsoft office के application में होता है यानि ये toolbar Microsoft Word, Excel etc. में भी मौजूद होता है.
quicklunch toolbar
Quick Access Toolbar

जब आप Quick Access Toolbar के बगल में ड्रॉप-डाउन तीर पर क्लिक करते हैं तो यह सभी commands का सुची प्रदान करता है। बाएं क्लिक के साथ आप इनमें से कोई भी command को Quick Access Toolbar में जोड़ सकते हैं तथा जोड़े गए command को भी हटा सकते हैं।

Microsoft Office Button क्या है ?

Quick Access Toolbar के सुची में मौजूद commands में नये command को भी जोड़ा जा सकता है, जिसके निम्न स्टेप्स को follow करे :-
  1. ड्रॉप-डाउन तीर पर क्लिक कर more commands… पर क्लिक करे.
  2. Word options Dialog box खुलेगा.
  3. Popular commands में से अपना command सेलेक्ट करे तथा Add Button पर क्लिक करे.
  4. सेलेक्ट किये गये command दाहिने वाले area में आने के बाद Ok Button पर क्लिक करे.

quickaccess
Word Options Dialog box

Quick Access Toolbar में किसी tool को तुरंत add करने का तरीका :-
Quick Access Toolbar में किसी tool को add करने के लिए आप सम्बंधित tab के tool पर राईट क्लिक कर Add to Quick Access Toolbar पर क्लिक करे.

Show Below the Ribbon:- इसका उपयोग Quick Access Toolbar को tab तथा ribbon के नीचे show करने के लिए होता है. तथा निचे show हो रहे Quick Access Toolbar को उपर office button के बगल में show करने के लिए होता है.

Descriptions Of Print Dialog Box In Hindi


Minimize the Ribbon:- इसका उपयोग ribbon को minimize करने के लिए होता है. इसका shortcut keys Ctrl+F1 होता है.

2 thoughts on “Microsoft Office में Quick Access Toolbar का उपयोग तथा सेटिंग”

Leave a Comment