Adobe PageMaker के Edit Menu के एक-एक options को जाने

Adobe PageMaker के Edit Menu (Alt+E) के एक-एक options समझे

PageMaker के Edit Menu के options का उपयोग publication में text या objects को edit करने से सम्बंधित है. यहाँ सभी options को एक-एक करके सिखते है.

pagemakeredit

Undo (Ctrl+Z):- यह ठीक एक step पहले delete किये गये text या object को आपस लाने के लिए होता है.
delete करने के बाद option का नाम undo clear दिखायेगा तथा पुनः उसी आपस लाने के लिए
Redo clear option दिखायेगा. हलाकि दोनों option के लिए shortcut key Ctrl+Z का ही उपयोग होता है.
Cut (Ctrl+X):- यह select किये गए text या object को cut यानि यहाँ से हटा का Clipboard में रखने के लिए होता है.
Copy (Ctrl+C):- यह select किये गए text या object को copy यानि यहाँ से duplicate Clipboard में रखने के लिए होता है.
Paste (Ctrl+V):- यह cut या copy किये गए text या object को insert करने के लिए होता है.
Clear (Delete):- यह select किये गए text या object को delete करने के लिए होता है.
Select All (Ctrl+A):- यह पुरे पृष्ठ के text तथा object को select करने के लिए होता है.
Deselect All (Shift+Ctrl+A):- यह पुरे selection को हटाने के लिए होता है.
Paste Multiple(Alt+E+M) :- यह cut या copy किये गए text या object को एक से अधिक बार insert करने के लिए होता है.

pastemult

 

Paste Multiple पर क्लिक करने पर Paste Multiple Dialog box खुलेगा जहाँ Paste copies,
Horizontal offset तथा Vertical offset डाल कर OK Button पर क्लिक करे.
Paste Special(Alt+E+S) :- यह cut या copy किये गए text या object के फॉर्मेट को बदल कर insert करने के लिए होता है.

pastespl

 

Paste Special पर क्लिक करने पर Paste Special Dialog box खुलेगा जहाँ अपना फॉर्मेट select कर OK Button पर क्लिक करे.
Insert Object:-
इसका उपयोग विभिन्न program से नये object create कर document में insert करते है. या file को select कर document में insert करते है.

insertbj

 

Insert object पर क्लिक करने पर Insert Object Dialog box खुलेगा जहाँ Create New या Create from File को select करे
तथा object type से अपने program को select कर Ok पर क्लिक करते ही वो program खुल जायेगा
जहाँ अपना नया file बना सकते है या अपना file select कर Ok पर क्लिक करे.

Edit Story (Ctrl+E):- यह type किये जा रहे text को story editor में खोलने के लिए होता है जहाँ text को आसानी से type किया जाता है.

story editor को बंद करने के लिए, story editor के close button पर क्लिक करे या Ctrl+W Shortcut keys प्रयोग करे.

Edit Original: – यह selected object को उसके program जैसे paint, Excel Worksheet इत्यादि में open करने के लिए होता है.

2 thoughts on “Adobe PageMaker के Edit Menu के एक-एक options को जाने”

Leave a Comment