Android क्या है ? इसकी इतिहास, विशेषताएँ एवं संस्करण

Android Phone के रूप में आजकल सबसे ज्यादा स्मार्टफोन उपयोग किया जा रहा है। आज सबसे ज्यादा मोबाइल कंपनी Android के साथ ही लॉन्च हो रही है , क्योकि Android Google के द्वारा मुफ्त में बढ़िया और भरोसेमंद सेवा प्रदान करता है। आगे विस्तार से समझने का प्रयास करते है कि Android क्या है ? (What is Android).

आज दुनिया में सबसे ज्यादा Android Mobile हो रहा है और यदि आप भी Android Mobile उपयोग करते है तो ये आपके लिए भी आवश्यक होता है कि Android के बारे में जाने। तो चलिए इस पोस्ट में Android के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा करने के प्रयास करते है।

Contents

Android क्या है (What is Android)?

Android एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम होता है , जो कि Linux Kernel और अन्य Open Source Software पर आधारित है। इसे Google और अन्य कंपनियों की सहायता से Open Handset Alliance द्वारा बनाया गया है।

Linux एक Open Source Operating System होता है, जिसका उपयोग कंप्यूटर में होता है। Linux Operating System में ही बहुत सारे बदलाव करके Android को बनाया गया है, जो टच स्क्रीन डिवाइस जैसे स्पमार्रटफोन, टेबलेट, टीवी, कलाई घड़ी, नोटबुक, डिजिटल कैमरा इत्यादि में उपयोग किया जा रहा है।

इसलिए आज कंप्यूटर में उपयोग किये जाने वाले अधिकांश चीजों को मोबाइल में भी बड़ी आसानी से उपयोग किया जा रहा है।

एंड्राइड इतिहास (Android History)

एंडी रुबिन के द्वारा 2003 में संयुक्त राज्य अमेरिका में Android Incorporation की स्थापना की गई थी। हलाकि 17 अगस्त 2005 को गूगल द्वारा इसका अधिग्रहण कर इसके गूगल कंपनी के अधीन रखा गया तथा एंडी रुबिन को Android OS Development का हेड बना दिया गया।

Android OS Development ने पहला बीटा संस्करण 2007 में गूगल द्वारा लॉन्च किया गया था और उसके बाद 2008 में HTC Dream लांच किया गया था जो Android Operating System पर आधारित पहला फोन था।

Google द्वारा 2008 में Android Google Play Store लांच किया गया था , जिसमे Android Apps और Third Party Apps को सपोर्ट करता है, जिसे Android Market भी कहा जाता था।

मार्च 2013 में एंडी रुबिन ने अपने दुसरे प्रोजेक्ट पर काम करने हेतु कंपनी को छोड़ने का फैसला किया। एंडी रुबिन के छोड़ने के बाद भारतीय मूल के सुन्दर पिचाई को पूर्ण जिम्मेदारी दी गई।

विकिपीडिया के अनुसार Android 2011 से स्मार्टफोन और 2013 से टेबलेट पर दुनिया भर में बेस्ट सेलिंग ऑपरेटिंग सिस्टम रहा है।

Android की विशेषताएँ :-

जैसा कि हम लोग जानते है किसी भी उत्पाद या सेवा को विख्यात बनाने के लिए उसमे बेहतर से बेहतर विशेषताएँ होना बहुत जरुरी होता है । गूगल द्वारा समय – समय पर बेहतरीन सुविधाओं को जोड़ते हुए इसमें विभिन्न विशेषताएँ को जोड़ता गया , जिसके कारण लोगो के लिए बहुत ही सुविधाजनक होता गया।

ऐसे तो Android के अनेको विशेषताएँ हो सकते है , जिनमे से कुछ मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित है:-

  • ओपन सोर्स (Open Source) : यह लिनक्स कर्नेल पर आधारित होने के कारण एंड्राइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) के तौर पर जाना जाता है, जिसे किसी भी व्यक्ति द्वारा एंड्राइड प्लेटफार्म का उपयोग किया जा सकता है । सबसे बड़ी बात इसपर कस्टमाइज के लिए किसी भी तरह का शुल्क देय नहीं होता है ।
  • मल्टीटास्किंग (Multitasking): विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के तरह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम भी मल्टीटास्किंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसके कारण एक समय में एक से अधिक कार्य को कर पाते है। जैसे आप फेसबुक या कोई एप्प चलाते हुए बैकग्राउंड में गाना भी सुन सकते है। साथ ही कोई फाइल डाउनलोड या अपलोड भी कर सकते है।
  • मल्टीटचिंग (Multi-Touching): जब स्क्रीन के एक से अधिक पॉइंट पर एक समय में टच करने के सुविधा देता है उसे मल्टीटचिंग या मल्कटी-टच हते है। जैसे आप किसी फोटो को दो अंगुलियों से दो पॉइंट पर टच करते हुए फोटो को पिंच ज़ूम करना या फोटो को बड़ा / छोटा करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • मल्टी लैंग्वेज (Multi-Language): Android विभिन्न भाषाओ को सपोर्ट (Support) करता है, जिसके के कारण विभिन्न देशो के लोग अपने भाषा का उपयोग कर सकते है।
  • यूजर इंटरफ़ेस (User Interface): Android का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सरल एवं सुविधाजनक होने के कारण हमारे कार्य को करने में बहुत आसान होता है। इसके ऐप्स (Apps) को अपने सुविधा अनुसार मुख्य स्क्रीन या अपने निर्धारित जगह पर रख सकते है ।
  • सिक्योरिटी अपडेट (Security Updates): गूगल द्वारा समय-समय पर OTA Update के द्वारा उपयोगकर्ताओ को Bug Fix और Android Security Update प्रदान करता रहता है।

एंड्राइड संस्करण (Android Versions )

प्रत्येक सॉफ्टवेर में समय – समय पर आवश्यक सुधार तथा उसमे अतिरिक्त सुविधाएँ जोड़ते जाता है जिसे विभिन्न संस्करण(Versions) में प्रस्तुत किया जाता है । जैसे एंड्राइड अल्फ़ा(Android Alpha), एंड्राइड किटकैट (Android KitKat), एंड्राइड लॉलीपॉप (Android Lollipop), एंड्राइड पाई (Android Pie) इत्यादि विभिन्न एंड्राइड संस्करण (Android Version) के बारे में सुने होंगे जो एक के बाद एक लांच किया गया था ।

अभी तक एंड्राइड ने दस से भी अधिक संस्करण (Versions) प्रस्तुत किये जो निम्न है :-

  1. Android Beta (2007)
  2. Android 1.0 (2008)
  3. Android 1.1 (2009)
  4. Android 1.5 Cupcake (2009)
  5. Android 1.6 Donut (2009)
  6. Android 2.0 Eclair (2009)
  7. Android 2.2 Froyo (2010)
  8. Android 3.0 Honeycomb (2011)
  9. Android 4.0 Ice Cream Sandwich (2011)
  10. Android 4.1 Jelly Bean (2012)
  11. Android 4.4 Kitkat (2013)
  12. Android 5.0 Lollipop (2014)
  13. Android 6.0 Marshmallow (2015)
  14. Android 7.0 Nougat (2016)
  15. Android 8.0 Oreo (2017)
  16. Android 9.0 Pie (2018)
  17. Android 10 (2019)
  18. Android 11 (2020)

आज एंड्राइड मोबाइल हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है । आज कल मनोरंजन से लेकर व्यवसाय तक एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से आसानी से किया जा रहा है । इसके माध्यम से विभिन्न गेम , ऑनलाइन अर्निंग के साथ ही साथ ऑनलाइन लर्निंग भी किया जा रहा है ।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment