Adobe PageMaker का वह पेज जिस पर कोई text या object लिखते है, तो वह text या object पुरे document के सभी पेजों पर लिखा जाता है, उस पेज को मास्टर पेज (Master Page) कहा जाता है । यह हमारे समय तथा श्रम को बचाता है, चुकि एक ही कार्य बार-बार सभी पेज पर करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
मास्टर पेज में मुख्य रूप से Logos , Page Numbers, Header तथा Footers का उपयोग किया जाता है, जो सभी पेजों की जरुरत होता है। इसके अलावे नॉन प्रिंटिंग गाइड्स जैसे column guides, ruler guides और margin guides का भी उपयोग मास्टर पेज पर किया जाता है ।
सामान्य पेज की तरह मास्टर पेज पर भी किसी object को create, edit तथा delete किया जा सकता है।
Master Page कैसे सेलेक्ट करे ?
सामान्य पेजों की तरह मास्टर पेज के Icon पर क्लिक कर सेलेक्ट किया जा सकता है। सामान्य पेजों के icons को 1, 2, 3, .. से प्रदर्शित किया जाता है जबकि मास्टर पेज को Window के बाये-निचले कोने पर L (बाये पेज के लिए ) और R (दाये पेज के लिए ) से प्रदर्शित किया जाता है। यदि document में एक पेज होने के स्थिति में सिर्फ R से प्रदर्शित किया जाता है।
Master Page कैसे Show करे और नया बनाये?
- सबसे पहले PageMaker 7.0 में एक document खोले।
- मास्टर पेज खोलने के लिए window के बाये-निचले कोने में L/R icon पर क्लिक करे।
- टूलबॉक्स से text tool पर क्लिक करे।
- text tool का उपयोग करते हुए, एक text ब्लॉक खिचे जहाँ पेज नंबर या अन्य text दिखाना चाहते है।
- इसके बाद window menu पर क्लिक कर Show Master Pages को चुने।
- अब मास्टर पेज पैलेट से New Master Page चुने या पैलेट के नीचे स्थित New Master बटन पर क्लिक करे।
- अपना मास्टर पेज का नाम टाइप करे और सेट करे कि क्या आपको एक या दो पेज का मास्टर पेज चाहिए।
- यदि आपका मास्टर पेज सिंगल साइड (R से प्रदर्शित होगा) होने पर column के बीच Margins, Column की संख्या और Column के बीच स्पेस सेट करे।
- यदि आपका मास्टर पेज डबल साइड (L/R) का है तो column और उन दोनों के बीच की दुरी को फैले हुए बाये एवं दाये के पेजों में सेट करना सुनिश्चित करे।
- फिर OK पर क्लिक करे।
1 thought on “Master Page क्या है ?”